Friday 23 December 2016

हर वो पल याद आते हैं मुझे

गुलाब सा खिल जाना !!!

सुबह-सुबह आँखों में नींद लिए

तुम्हारा बालकनी में निकल आना

दोनों हाथो से बालों को सुलझाना ।

सूरज की हलकी धूप पड़ते ही

तुम्हारे चेहरे का गुलाब सा खिल

जाना ।

हवाओ के ठन्डे झोकों से

तुम्हारे बदन का अचानक कांप जाना

मुझसे थोड़ी दूर बैठकर तुम्हारा मुझे देखना

फिर अचानक उठकर बेपरवाह चले जाना

दरवाजे पर पहुचते ही मुड़कर मुझे देख लेना

आँखों से न जाने क्या कहकर

आहिस्ते से तुम्हारा मुस्करा देना

तभी गर्दन के संग जुल्फों को झटक कर

बिना सोचे तुम्हारा यू गुजर जाना

कभी छोटी-छोटी बातो पर तुम्हारा गुस्साना

तुम्हारी गहरी आँखों का आंसुओ से भर जाना

नम आँखों को छुपाने की कोशिश में

मासूम से चेहरे को नन्ही हखेलियों से ढक लेना

थोड़ी देर बाद मेरे पास आना

मेरे कंधे पर सिर रखकर सो जाना

तो हर वो पल याद आते हैं मुझे

Miss u
♡=$=

मैं एक लड़की….अपनी ही बात कहती हूँ

घडी-घडी, हर पग-पग पर
अपने को हीन समझती हूँ ।
मैं एक लड़की…. अपनी ही बात कहती हूँ ।
है जिस दिन मैंने जनम लिया
न गीत बजी न शहनाई,
पर, नया संसार मिला
अपने और अनजानों की
खुशियां अपार मिली
फिर हंसती-खेलती हुई बड़ी
एक अल्हड़-उम्र के सीमा पर हुई खड़ी
माँ कहती -ज्यादा हंसों नहीं
पापा कहते – ज्यादा खेलो नहीं
दादी कहती – पढ़-लिखकर तुम कुछ नहीं कर सकते
कभी-कभी तो शिक्षक भी है लड़कों को बड़े समझते।
राहों पर निकलूं तो सबकी निगाहें घूरती ऐसे,
हमने कोई गुनाह किया हो जैसे।
पर गलती है क्या मेरी ?
मैं ये नहीं समझती हूँ।
मैं एक लड़की….
अपनी ही बात कहती हूँ
घडी-घडी, हर पग-पग पर
अपने को हीन समझती हूँ ।
Share Plz

Thursday 1 December 2016

*सुंदरता हो न हो* ,
*सादगी होनी चाहिए* ,
 
*खुशबू हो न हो* ,
*महक होनी चाहिए* ,
       
*रिश्ता हो न हो* ,
*बंदगी होनी चाहिए* ,
        
*मुलाकात हो न हो* ,
*बात होनी चाहि ए*
      
*यूं तो उलझे है सभी अपनी उलझनों में*,
*पर सुलझाने की कोशिश हमेशा होनी चाहिए* ।।

   

Tuesday 22 November 2016

रिश्तों में कभी बराबरी नही होती
सबकी अपनी अपनी जिम्मेदारी होती है ...
             

Monday 21 November 2016

तन्हा सी कुछ यादें है

न वो बेनज़ीर सी बातें हैं
न वो मखमली मुलाकातें हैं
अब तो बस साथ मेरे
तन्हा सी कुछ यादें हैं।

वो तसव्वुर पर बंदिशें लगाना
बहुत याद आता है अब
तन्हाई में अक्सर साथ तुम्हारा
दिल को बहुत भाता है अब।

बरसों बीत गए हैं लेकिन
आज तक मैं सो नहीं पाया
कोशिश करके देख लिया
किसी का भी हो नहीं पाया।

पता नहीं तुमने मुझ पर
ऐसा क्या जादू किया था
के इश्क़ के शर्बत को मैंने
तुम्हारी आँखों से पिया था।

न वो गुज़ारिश भूला ये दिल
न वो बारिश, न वो साहिल
सफ़र-ए-ज़िन्दगी में मेरा
तू ही पता, तू ही मन्ज़िल।

न वो बेनज़ीर सी बातें हैं
न वो रेशम सी रातें हैं
अब तो बस साथ मेरे
तन्हा सी कुछ यादें हैं।।

@RockShayar
@RoyalStarHD

Friday 28 October 2016


रिश्ता दिल का होना चाहिए जनाब.....खून के रिश्ते हमने वृध्दाश्रम मेँ पड़े देखे है
#Rishtey
#Umar_Kaid Ki Tarah Hote Hai Kuch #Rishtey..
Jahan #Jamaanat Dakar Bhi Rihayi #Mumkin Nahi...
Kuch #rishtey aise hotey hain..
Jinko #yaad karte waqt...
:) :) :) :)
hoto pe muskurahat aa hi jati hain.
Kuch #rishton k name nhi hote
Or kuch #rishtey bss naam ke hi hote hain
Jruri nhi sare sabak kitab hi sikhaye kuchh #sabak
#jindagi
 or #rishtey bhi sikha dete hai.
#Rishtey kanch ke #bartan ki tarah
Hote hai, #sambhal kar #rakho to
#baaki rehte he, varna #tut kar
tukdo me #taksim ho #jaate hai.
तेरे बाद #Hum जिसके होगें...... उस #Rishtey का नाम मजबूरी होगा
#rishtey की डोरी तब कमजोर होती है ! जब #insaan ग़लतफहमी में पैदा होने वाले #सवालों का #jawab खुद ही बना लेता है
Rishtey chaye kitne bhi burey ho khabi bhi uney mat thodna kyuki pani chaye kitna bhi ganda ho pyas nhi tho aag tho buja deta hai###
Jo #rishtey dil se jude hote hain .wo rishtey na to kabhi marte hain or nahi tutate
hain.
👉कितने अनमोल होते हैं मौंहब्बत के यें #Rishtey

👉ताल्लुक टुट भी जायें तो चाहत कम नही होती
#Rishtey निभाकर यह जान लिया हमने....,,,,,
माँ बाप के सिवा कोई अपना नही होता
#Rishtey sirf #galtiyo se nahi...
Kabhi kabhi #Galtfehmiyo se bhi #Toot jaate hain..
Kisi ne pucha Humse...
""Woh yaad nahi karta tumhe...Tum kyun yaad karte ho...??"" :O
.
.
Humne Muskurakar kaha..
""#Rishtey Nibhane wale kabhi #Muqabla nahi kiya Karte..""
Zindagi mein #rishtey# Bhi kitne ajeeb hote hain chal jaye to zindagi jannat me Badal jate hai. So, "#Rishtey aasmaan ki tarah jhuk jate hain ,kadam do kadam chal kar yeh ruk jate hain.#Rishtoon ki sadiyoon se chahat hui,Qayamat se pahele Qayamat hui..
Kuchh #rishtey anjane me ban jate hai!!
.
Pahle #Dil se fir Zindagi se jud jate hai!!
.
Kahtey hai us pal ko #Dosti!!
.
Jisme Anjane na jane kab #apne ban jate
hai!!
Kuchh #rishtey anjane me ban jate hai!!
.
Pahle #Dil se fir Zindagi se jud jate hai!!
.
Kahtey hai us pal ko #Dosti!!
.
Jisme Anjane na jane kab #apne ban jate
hai!!
#Rishtey: the bond of the love
#Rishtey ...
Bantey Tou #Dil Se Hy
Par Nibhane #Dimagh Se Prhty Hy
#rishtey vo badey nahi hotey jo janm se jude ho
#rishtey vo bade ho tey he jo dil se jude ho
#aur ek dost vo jo roothne me exper
To dusra manane me perfect ho
एक मिनट लगता हैं, रिश्तों का मज़ाक़ उड़ाने में...
लेकिन हम भूल जाते हैं, ज़िंदगी रिश्तों से ही सजती हैं और सँवरती हैं**
#Rishtey
 #HD
 #royalstarhd
*_.. "अहंकार" दिखाकर _*
*_किसी रिश्ते को तोड़ने से_*
*_कहीं अच्छा है_*
*_कि....._*
*_"क्षमा" मांगकर_*
*_उस रिश्ते को निभाया जाये।"_*
🙏** 🙏
#Rishtey
#RoyastarHd
#hanumandukiyahd
रिश्ते एटिट्यूड से नहीं झुकने से निभते है ।
रिश्ते बनाने में जिंदगियां गुजर जाया करती है ।और तोड़ने में पल भर जितना समय लगता है
#rishtey
#royalstarhd
रिश्ते निभाना हर किसी के बस की बात नही.
. अपना दिल दुखाना पड़ता है किसी और की खुशी के लिए. .......

#royalstarHD
#rishtey

बहुत रो लिए हम रिश्तो के लिए
आज से हर रिश्ता  रोयेगा हमारे लिए
____________________________

BaHut Ro LiYe HuM RiShToN Ke LiYe
AaJ Se HaR RiShTa RoYeGa HaMaRe LiYe .

#rishtey
#Royalstarhd
गल्ती तेरी हो या मेरी
रिश्ता तो हमारा है न..!!!

Saturday 27 August 2016

मेहनत से उठा हूँ, मेहनत का दर्द जानता हूँ,
आसमाँ से ज्यादा जमीं की कद्र जानता हूँ।

लचीला पेड़ था जो झेल गया आँधिया,
मैं मगरूर दरख्तों का हश्र जानता हूँ।

छोटे से बडा बनना आसाँ नहीं होता,
जिन्दगी में कितना जरुरी है सब्र जानता हूँ।

मेहनत बढ़ी तो किस्मत भी बढ़ चली,
छालों में छिपी लकीरों का असर जानता हूँ।

कुछ पाया पर अपना कुछ नहीं माना,
क्योंकि आखिरी ठिकाना मेरा मिटटी का घर अपना जानता हूँ।

बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ,
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ!!
ये रात
और भी अँधेरी
लगती है मेरे जान..........
जब तु
बहुत दूर तक
नजर नहीं आता...........
कि साँसे
नहीं चलती
छोड़ने लगती है साथ......
ये होंठ
भूल जाते है
मुस्कुराने की कला.........
ये आँखे
देखती रहती है
बस तेरे आने की राह.......
गुमशुदा
सी रहती हुँ
मै तेरे ही खयाल में........
ये सच है
तु अगर नहीं है
तो मै, मै नही!! तो मै, कुछ भी नहीं!!

Friday 26 August 2016

मै लहरो को पकड़ता हूँ।
तो किनारा छुट जाता है।
जो किनारो पर ठहरता हूँ
तो दरिया रूठ जाता है
एक हसरतें है कि दम भरने नही देती,,
एक ज़रूरतें है जो ये दम निकलने नही देती !
"सारी उम्र गुज़री यूँ ही ,रिश्तों की तुरपाई में..।
मन के रिश्ते पक्के निकले, बाक़ी उधड़े कच्ची सिलाई में".l
मुस्कुराने के मकसद न ढूँढ,
वर्ना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी!
कभी वेवजह भी मुस्कुरा के देख
तेरे साथ साथ जिन्दगी भी**
मुस्कुरायेगी l

Monday 22 August 2016

नाम तो लिख दूँ उनका अपनी हर शायरी पर दोस्तों पर डरता हूँ,
मासूम सी है मेरी परी कहीं बदनाम ना हो जाए...

Monday 16 May 2016

Rajasthani Thumka on Beby Doll Song super dance Girl





More Video :

 https://www.youtube.com/watch?v=JPbRKtn61_E

           funny Girls :-    https://www.youtube.com/watch?v=yTgsVXRJ7Ts



Facebook Conect :-  https://www.facebook.com/hanuman.dukiya1



Website:- http://hanumandukiyahd.blogspot.com



 Twitter :- https://twitter.com/HANUMANDUKIYA



Google + :- https://plus.google.com/u/0/+HANUMANDUKIYAHD





Google Play :- https://play.google.com/store/apps/details?id=in.jankari.nagaur

New Rajasthani DJ Song 2016 -Kuna Ji Ke Mele Chala Mhari Gori - Rajasth...


Facebook Conect :-  https://www.facebook.com/hanuman.dukiya1

Website:- http://hanumandukiyahd.blogspot.com

 Twitter :- https://twitter.com/HANUMANDUKIYA

Google + :- https://plus.google.com/u/0/+HANUMANDUKIYAHD

Google Play :- https://play.google.com/store/apps/details?id=in.jankari.nagaur

https://youtu.be/JPbRKtn61_E
 MORE  VIDEO :- https://www.youtube.com/watch?v=u60tH0XMeeI
HANUMAN DUKIYA 

Sunday 1 May 2016

नारी/ Naree

क्यों विवश हूँ औरत हूँ इसलिए ? खिलौना ना समझो देह पर लगते घाव दिखते दिल दिमाग भी छलनी होता नही दिखता किसी को
Save Girls and Women
Safe girls Women 

तुम्हारी एक हँसी मेरे मुस्कराने की वजह बन गई आँखों में कभी आँसू ना आये तुम्हारे जिन्दगी बस यही दुआ बन गई


कुछ विशेष यहाँ भी है .......
  

Thursday 21 April 2016

तू जान है मेरी

                  तू जान है मेरी
हाँ हो गयी गलती मुझसे मैं जानता हूँ  पर अब भी तुझे मैं अपनी जान मानता हूँ
एक आखरी मौका दे मुझे  आज भी मैं तुझे अपनी शान मानता हूँ
सिर्फ सांसे ही तो बाकि है जब तेरी याद आती है
याद में तेरी साथ ये भी छोड़ जाती है
गलती तो सबसे होती है गलती मुझसे भी हो गयी
अब माफ़ भी कर दे मुझे  क्यूँ दूर इतना  हो गयी एक गलती के लिए
क्यूँ साथ छोड़ गयी क्यूँ तू मुंह मोड़ गयी तू क्यों बेनिशान सा निशान छोड़ गयी
हाँ हो गयी गलती मुझसे मैं जानता हूँ
पर अब भी तुझे में अपनी जान मानता हूँ शान  मानता हूँ .........
सोचा कुछ पीकर तुझे भुला दूंगा पर पीकर भी याद आई तू ..
इतनी सी बात पर छोड़ गयी तू  जाना ही था तो आई क्यूँ
जीना मेरा आसान कर तू मिलके ये अहसान कर.....
याद तेरी सताती है अब आजा बात मेरी मानकर ....
जब जब तू चली जाती है ऐसी नमी छा जाती है  ..
जैसे गिर पड़े हो बादल मुझ पर एक आंच दिल पे आ जाती है
जब आँखे बंद होती है बस तू साथ होती है ...
तेरी यादो के तकिये पर बस रात मेरी सोती है ..
तू क्यूँ दूर है यूँ मुझसे  तुझे चाहता हूँ पुरे दिल से
सुन ले  मेरी आरजू .....तू ही मेरी जान है  तू ही मेरा जहाँ है
तू ही है सब कुछ मेरा  अधुरा तेरे बिन ये दिल ये मेरा
क्या तू समझती नहीं ये दिल है सिर्फ तेरा ....
हाँ हो गयी गलती मुझसे मैं जनता हूँ
पर अब भी तुझे मैं अपनी जान मानता हूँ
एक आखरी मौका दे मुझे
आज भी मैं तुझे अपनी शान मानता हूँ
शान मानता हूँ .........
जान मानता हूँ ............. जान मानता हूँ ....... जान मानता हूँ .............
                                                                   
                             

                                                                       ****** I Miss You always ***

Friday 15 April 2016

रिश्ते

मैं रूठा.. तुम भी रूठ गए ..फिर हम दोनों को मनाएगा कौन ?
आज जो दरार है ..कल ये खाई होगी ..फिर इसे भरेगा कौन ?
मैं चुप..तुम भी चुप..इस चुप्पी को ..फिर
तोडेगा कौन ?
बात छोटी सी लगा लेँगे दिल से ..तो रिश्ता फिर निभाएगा कौन ?
दुखी मैं भी ..और तुम भी बिछड़कर ..सोचो हाथ फिर बढ़ाएगा कौन ?
न मैं राजी..न तुम राजी..फिर माफ़ करने का बड़प्पन दिखाएगा कौन ?
डूब जाएगा जब यादों में दिल कभी .. फिर हमें धैर्य बंधायेगा कौन ?
एक अहम् मेरे मेँ... एक तेरे भीतर भी..इस अहम् को ..सोचो फिर हराएगा कौन ?
ज़िंदगी किसको मिली है सदा के लिए ..फिर ऐसे ही इन लम्हों में अकेला..रह जाएगा कौन ?
मूंद ली दोनों में से ..गर किसी दिन एक ने आँखें ...तो कल इस बात पर फिर... पछतायेगा कौन ?

Monday 4 April 2016

तुम अपना रंज-ओ-ग़म, अपनी परेशानी मुझे दे दो
तुम्हे ग़म की कसम इस दिल की वीरानी मुझे दे दो
ये माना मैं किसी काबिल नहीं हूँ इन निगाहों में
बुरा क्या है अगर ये दुःख ये हैरानी मुझे दे दो
मैं देखूँ तो सही दुनिया तुम्हे कैसे सताती है
कोई दिन के लिये अपनी निगेंबानी मुझे दे दो
वो दिल जो मैंने माँगा था मगर गैरों ने पाया था
बड़ी शय है अगर उसकी पशेमानी मुझे दे दो

Friday 4 March 2016

एक आम भारतीय टैक्स-पेयर का लेटर JNU के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के नाम


आपका भाषण सुना जो आपने जेल से वापस आ कर दिया, सुना कि आपको ग़रीबी, भुखमरी, जातिवाद, साम्राज्यवाद और पूँजीवाद से आज़ादी चाहिये। मेरे विचार मे, इन सबसे आजादी पाने के लिए मन लगाकर पढाई करें, खूब मेहनत करें, कैरियर बनायें और आगे बढ़ें तो अपने आप मिल जायेगी आजादी और अापके साथी जो नारे लगा रहे हैं उनको भी ये समझायें। आपका भाषण तो अच्छा था लेकिन मैं आपकी बातों में लाजिक ढूँढ़ने की कोशिश कर रही थी, इसके लिये मेरे दो चार सवाल है ज़वाब देने की मेहरबानी करें
1- आपका भाषण तो पूरा राजनैतिक था, तो ये पढ़ाई का ढोंग क्यों?? बाहर आईये और राजनीति में करियर चमकाईये और अपनी जगह किसी उपयुक्त छात्र को दीजिये जो पढ़ाई के नाम पर राजनीति न करे। पढ़ाई के नाम पर ये मुफ़्तख़ोरी बंद करिये, आपके राजनैतिक करियर पर टैक्स पेयर जनता का पैसा बर्बाद क्यों हो??
2- ग़रीबी, भुखमरी, जातिवाद, साम्राज्यवाद और पूँजीवाद ... लेकिन ये नही बताया ये समस्या कब से है ? और इसके असली जिम्मेदार कौन है ?? ज़रा बतायेंगे ये सारी समस्यायें कब से हैं ?? या ये सिर्फ पिछले 18 महीने मे खड़ी हुई हैं ?? जो पार्टी 60 सालों से राज कर रही थी उसकी जवाबदारी कितनी मानते है या उनके शासन में रामराज्य था ??आप प्रधानमंत्री की सूट पकड़ कर उनसे प्रश्न पूछना चाहते हैं तो सोनिया गांधी की साड़ी पकड़ कर उनसे प्रश्न क्यों नही पूछते??
3- आपके बताया नहीं कि ग़रीबी, भुखमरी, जातिवाद, साम्राज्यवाद और पूँजीवाद को कैसे हटायेंगे और इसका ब्लूप्रिंट क्या है या सिर्फ़ नारों से हट जायेगी ?? आज सारी दुनिया मे वामपंथ फ़ेल हो चुका है तो ये भारत में किस तरह से सफल होगा ??
4- आपकी पार्टी की सरकार पश्चिम बंगाल मे 35 साल तक थी, आप बतायेंगे कितनी ग़रीबी, भुखमरी या जातिवाद दूर हो गया?? आँकड़े तो इसका उल्टा ही बताते हैं तो हम क्यो विश्वास करें आपका??
5- अगर भारत के संिवधान या लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास करते हैं तो जनता के बीच जाकर, चुनाव लड़कर ईमानदारी से सिस्टम मे सुधार करते और ग़रीबी भुखमरी के खिलाफ लड़ते न कि जनता द्वारा चुनी हुई सरकार के खिलाफ ज़हर उगलते
6. आपको पुलिसवाला अपने जैसा ही इंसान लगा अच्छी बात है पर बतायेंगे जिन पुलिसवालों को दंतेवाड़ा में आपके साथियों(DSU) ने मारा वो अपने जैसे लगते थे या नही ?? जिनकी मौत पर JNU में जश्न मनाया जाता है वो भी ग़रीब परिवार के ही थे जिन्हें लाल सलाम वालों ने मारा है
7- आपको फ़ौजी भी अपने जैसे लगते हैं ना, तो आपके साथ कंधे से कंधा मिला कर जो नारे देते हैं 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' कभी सोचा है उनके उपर क्या गुज़रती होगी ?? उनका मोराल कितना डाउन होता होगा ?? कभी सोचा है एक भारतीय की आत्मा तड़पती है जब JNU के ये नारे सुनते हैं "भारत की बर्बादी तक जंग रहेगी" आपको भी यही लगता तो आप कहीं विरोध दर्ज करते ना
8- आप कहते है कि इस देश के क़ानून पर आपको भरोसा है तो कैसे आपके साथी तो आपके सामने ही नारा देते हैं ?? "अफ़ज़ल हम शर्मिंदा हैं, तेरे क़ातिल ज़िंदा हैंंंं', "कितने अफ़ज़ल मारोगे, घर घर से अफ़ज़ल निकलेगा",
पुलिस वालों से आपको सहानुभूति है ना, कितने पुलिसवाले संसद में हुए हमले में कितने मरे मालूम है या दिल में अफ़ज़ल से आधी भी सहानुभूति है ?? ये भारत की सर्वोच्च न्यायालय का ही तो फ़ैसला था फिर ये आपका ढोंग नहीं है तो और क्या है ??
9- रोहित वेमुला जिसका SFI से मोहभंग हो चुका था उसका येचुरी के बारे में लिखा ख़त/विचार क्यो नहीं बताया?? क्योंकि वो आपकी विचारधारा को सपोर्ट नहीं करता ??मरने वाला इंसान कभी झूठ नहीं बोलता और dying declaration तो कोर्ट भी मानता है, जब रोहित ने आख़िरी ख़त में किसी को भी ज़िम्मेदार नहीं बताया पर आप किसी न किसी तरह से इसका भी राजनैतिक फ़ायदा उठाना चाहते है तभी तो ये मुद्दा बार बार उठाते हैं
आपकी असली समस्या है एबीवीपी, आरएसएस, बीजेपी और मोदी जिनसे आज़ादी चाहिये, आपको लोकतांत्रिक ढंग से चुनी सरकार नहीं चाहिये क्योंकि आपको पंसद नही, उसके जाने के बाद सब आज़ादी मिल जायेगी। भाषण की जगह बस एकबार अपना ही जजमेंट ही पढ़ कर सुना देते छात्रों के सामने, ख़ुद पर शर्म आ जायेगी और सारी ग़लतफ़हमी दूर हो जायेगी
एक आम भारतीय

Tuesday 1 March 2016

Jaan Hai tu Meri ... Miss U

Haan ho gayi galti mujhse main jaanta hu
Par ab bhi tujhe main apni jaan maanta hu
Ek aakhri mauka de mujhe
Aaj bhi main tujhe apni shaan manta hu..
Sirf saanse hi to baaki hai 
Jab teri yaad aati hai
Yaad me teri saath ye bhi chod jaati hai
Galti to sabse hoti hai
Galti mujhse bhi ho gayi
Ab maaf bhi krde mujhe
Kyu dur itna ho gayi
Ek galti ke liye
Kyu sath chod gayi
Tu kyu muh mord gayi
Tu kyu be nishaan sa
Nishaan chod gayi tu
Haan ho gayi galti mujhse main jaanta hu
Par ab bhi tujhe main apni jaan manta hu
Jaan maanta hu..
Ek aakhri mauka de mujhe
Aaj bhi main tujhe apni shaan maanta hu
Shaan manta hu..
Socha kuch pee kar tujhe bhula dunga
Par pee kar bhi yaad aayi tu
Itni si baat par chod gayi..
Jaana hi tha to aayi kyu
Jeena mera asaan kar
Tu milke ye ehsaan kar
Yaad teri satati hai
Ab aaja baat maan kar..
Jab jab tu chali jati hai
Aisi nami chha jaati hai
Jaise gir pade ho badal mujh par
Ek aanch dil pe aa jati hai..
Jab aankhein band hoti hai
Bas tu sath hoti hai
Tere yaadon ke takiye pe
Bas raat meri soti hai, soti hai..
Tu kyu door hai yun mujhse
Tujhe chahta hu pure dil se
Sun le meri aarzoo..
Tu hi meri jaan hai
Tu hi mera jahaan hai
Tu hi hai sab kuch mera
Adhoora tere bin dil ye mera
Kyu tu samajhti nahi
Ye dil hai sirf tera..
Haan ho gayi galti mujhse main jaanta hu
Par ab bhi tujhe main apni jaan maanta hu
Ek aakhri mauka de mujhe
Aaj bhi main tujhe apni shaan manta hu..
Shaan maanta hu..
Shaan maanta hu..
Jaan maanta hu..
Jaan maanta hu..

Missing U By HD

Sunday 28 February 2016

मीत हो तुम

शब्द हो तुम मेरे मगर मै ग़ज़ल बना न सकूँगा..!!!
संगीत हो तुम मेरा फिर भी गुनगुना न सकूँगा...!!!
चले गए हो क्यों तुम इतना दूर मुझसे, चूँकि...!!!
मीत हो तुम मेरे इसलिए कभी भुला न सकूँगा...!!!
Royal Star HD

मेरी चाहत

काश.....
मैं तुम्हे बता सकता मैं तुम्हे कितना चाहता हूँ 
मैं आँखें बंद करता हूँ तो तुम्हे देखता हूँ ,
आँखें खोलता हूँ तो तुम्हे देखना चाहता हूँ ,तुम पास नहीं होती हो तो तुम्हे चारो तरफ महसूस करता हूँ 
हर पल,हर घड़ी,हर वक़्त ,मेरी आँखे तुम्ही को ढूढ़ती है
 इसे प्यार कहूँ या पागलपन ,या मेरे दिल की धड़कन ,मेरे लिए एक ही बात है
.प्यार तो बहुत लोग करते है लेकिन मेरे जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता क्योंकि किसी के पास तुम जो नहीं हो , 
मैं तुम्हे भूल नहीं सकता क्या है की , मैं तुम्हे भूलना भी नहीं चाहता , तुम मेरी हो , मैं तुम्हे ज़िन्दगी भर प्यार करूँगा
मरते दम तक प्यार करूँगा और उसके बाद भी.............
I Miss U so Much ....


heart emoticon heart emoticon heart emoticon

मोहब्बत

मैं नहीं जानता की मोहहब्बत क्या है ,
हाँ उसके लिए दिल से दुआ जरूर निकलती है ,इसकी आँखों में कभी आंसू नहीं आये , 
ये हमेशा खुश रहे अब अगर ये मोहहब्बत है तो मोहहब्बत ही सही ,
 कहते है सच्ची मोहहब्बत ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार होती है
 और कोई भगवान् या खुदा उसे नाकामयाब नहीं करता ,,,,,,।
Miss u yaaar

Miss U Yaar

तो क्या हुवा अगर मैं सिर्फ तुम्हे चाहता हूँ 
तो क्या हुवा अगर तुम्हारे चेहरे के सिवा मुझे ओर कोई चेहरा दिखाई नहीं देता 
तो क्या हुआ अगर नाम के सिवा मुझे कोई और नाम याद नहीं रहता 
तो क्या हुवा ये आवारा 💞 HD 💞 तुम्हे दीवानो की तरह प्यार करता है 
तो क्या हुवा ......बता मेरे यार 
।। Miss U Yaar ।।

जिंदगी

दिल के टूटने पर भी हंसना
शायद जिंदगी इसी को कहते हैं ।
ठोकर लगने पर भी मंजिल तक भटकना
शायद तलाश इसी को कहते हैं ।
किसी को चाह कर भी ना पाना
शायद चाहत इसी को कहते हैं ।
टूटे खण्डहर में बिना तेल का दीपक जलाना
शायद उम्मीद इसी को कहते हैं ।
गिर जाने पर फिर से खडा होना
शायद हिम्मत इसी को कहते हैं ।।
उम्मीद...हिम्मत...चाहत...तलाश...
शायद जिंदगी इसी को कहते हैं ।।।

रिश्ते

दोस्ती के अलावा भी कुछ रिश्ते होते ,,,
कुछ रिश्ते जो हम समझते ही नहीं ... 
कुछ रिश्ते जो हम समझना ही नहीं चाहते ... 
कुछ रिश्ते जिनका कोई नाम नहीं होता ... 
सिर्फ अहसास होता है ...
 कुछ रिश्ते जिनकी कोई दीवार नहीं होती , सरहद नहीं होती ... 
ऐसे रिश्ते जो दिल के रिश्ते होते है , 
प्यार के रिश्ते होते है ,मोहब्बत के रिश्ते होते है ,...
heart emoticon heart emoticon

Saturday 6 February 2016

लिपट जाता हूँ माँ से और मौसी मुस्कुराती है / मुनव्वर राना

लिपट जाता हूँ माँ से और मौसी मुस्कुराती है / मुनव्वर राना

लिपट जाता हूँ माँ से और मौसी मुस्कुराती है
मैं उर्दू में ग़ज़ल कहता हूँ हिन्दी मुस्कुराती है

उछलते खेलते बचपन में बेटा ढूँढती होगी
तभी तो देख कर पोते को दादी मुस्कुराती है

तभी जा कर कहीं माँ-बाप को कुछ चैन पड़ता है
कि जब ससुराल से घर आ के बेटी मुस्कुराती है

चमन में सुबह का मंज़र बड़ा दिलचस्प होता है
कली जब सो के उठती है तो तितली मुस्कुराती है

हमें ऐ ज़िन्दगी तुझ पर हमेशा रश्क आता है
मसायल से घिरी रहती है फिर भी मुस्कुराती है

बड़ा गहरा तअल्लुक़ है सियासत से तबाही का
कोई भी शहर जलता है तो दिल्ली मुस्कुराती है.

प्यार की दास्तान..

प्यार की दास्तान..
बचपन था.. थे अजनबी.. मिले एक दूसरे से अनजाने में.. समय यूँ ही गुजरा और बिछडे.. सालों बाद फिर आप दिखे.. एक पल को लगा क्या ये वही है.. दोस्त बने.. हुई गहरी दोस्ती और हुआ प्यार.. कब, कैसे.. हम वाकिफ नहीं इससे.. करते बातें खुब पर ना कह पाते मौहब्बत है आपसे..फिर एक दिन आया.. आपने कहा मौहब्बत है तुमसे.. मैं कुछ कह नहीं पायी .. चल दी मुंह फेर कर.. उस रोज़ सोचती रही ये क्या किया मैंने.. कुछ दिनों बाद आपने उदास हो कर कहा क्या कमी है मुझमें, बेइंतहा प्यार करते हैं तुमसे, कुछ तो कहो, चुप क्यों हो.. मैं मुसकुरा कर, शरमा कर बोली मंजूर है ये इश्क..अब जब भी दस्तक दी आपने.. हमारा दिल धड़कने लगा जोर से.. निगाहें पडी आप पर.. हम निहारते रह गए.. सात साल बित गये और हम बार बार इक दूजे के प्यार में पडे.. अब यूँ ही इश्क में डुबे रहने को जी चाहता है.. यूँ ही आपसे लिपटे रहने को जी चाहता है

Sunday 24 January 2016


तुम तरसती निगाहों को नुमाया न करो
मैं प्यासा हूं, मेरी प्यास बढ़ाया न करो..!

नींद न आए कभी तो बस ये दुआ करना
ऐ खुदा जलनेवालों को बुझाया न करो..!

हंस नहीं पाएंगे जब तक वो नहीं आएंगे
साकिया मय पिलाके बहलाया न करो !

दोस्तों का हमें बहुत सा तजरबा है
तुम इन बेवफाओं से मिलाया न करो !!