Thursday 11 June 2015

दोस्ती

एक बात हमेशा याद रखना दोस्तों

ढूंढने पर वही मिलेंगे
जो खो गए थे
वो कभी नहीं मिलेंगे
जो बदल गए है
एक मित्र ने बहुत ही सुंदर पंक्तियां भेजी है, फारवर्ड करने से खुद को रोक नहीं पाया ....

पानी ने दूध से मित्रता की और उसमे समा गया..

जब दूध ने पानी का समर्पण देखा तो उसने कहा-
मित्र तुमने अपने स्वरुप का त्याग कर मेरे स्वरुप को धारण किया है....

अब मैं भी मित्रता निभाऊंगा और तुम्हे अपने मोल बिकवाऊंगा।

दूध बिकने के बाद
जब उसे उबाला जाता है तब पानी कहता है..

अब मेरी बारी है मै मित्रता निभाऊंगा
और तुमसे पहले मै चला जाऊँगा..
दूध से पहले पानी उड़ता जाता है

जब दूध मित्र को अलग होते देखता है
तो उफन कर गिरता है और आग को बुझाने लगता है,

जब पानी की बूंदे उस पर छींट कर उसे अपने मित्र से मिलाया जाता है तब वह फिर शांत हो जाता है।

पर
इस अगाध प्रेम में..
थोड़ी सी खटास-
(निम्बू की दो चार बूँद)
डाल दी जाए तो
दूध और पानी अलग हो जाते हैं..

थोड़ी सी मन की खटास अटूट प्रेम को भी मिटा सकती है।

रिश्ते में..
खटास मत आने दो॥
"क्या फर्क पड़ता है,
हमारे पास कितने लाख,
कितने करोड़,
कितने घर,
कितनी गाड़ियां हैं,

खाना तो बस दो ही रोटी है।
जीना तो बस एक ही ज़िन्दगी है।
I
फर्क इस बात से पड़ता है,
कितने पल हमने ख़ुशी से बिताये,
कितने लोग हमारी वजह से खुशी से जीए। 
🌿🌿

चरण-स्पर्श

👤👤👤 चरण-स्पर्श से प्राप्तियां👤👤
👤बड़ों के चरण छूने से हमें अनेक फायदे होते हैं          
👤 चरण-स्पर्श करते समय मन में अहंकार का भाव नहीं रहता ।
👤हमारे मन में विनम्रता का भाव जाग्रत होता है ।
👤बड़ों के आशीर्वाद के माध्यम से हमें सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है ।
👤दोनों हाथों से पैर छूने से हमारा योग-प्राणायाम् भी होता है जिससे शरीर स्वस्थ्य रहता है ।
👤सामने वाला कितना भी कठोर हो आशीर्वाद के स्वर निकल ही आते हैं  👤लगातार चरण-स्पर्श से जहां हमारे अन्दर का अहंकार मिट जाता है वहीं सामने वाला कितना भी बड़ा विरोधी हो, विरोध करना बन्द कर देता है
👤चरण-स्पर्श से हमारी संस्कृति जीवित रहती है और हमारा समाज में सम्मान बढ़ता है । 
😍😍😍 HD💐💐

Wednesday 10 June 2015

चरण-स्पर्श

👤👤👤 चरण-स्पर्श से प्राप्तियां👤👤
👤बड़ों के चरण छूने से हमें अनेक फायदे होते हैं          
👤 चरण-स्पर्श करते समय मन में अहंकार का भाव नहीं रहता ।
👤हमारे मन में विनम्रता का भाव जाग्रत होता है ।
👤बड़ों के आशीर्वाद के माध्यम से हमें सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है ।
👤दोनों हाथों से पैर छूने से हमारा योग-प्राणायाम् भी होता है जिससे शरीर स्वस्थ्य रहता है ।
👤सामने वाला कितना भी कठोर हो आशीर्वाद के स्वर निकल ही आते हैं  👤लगातार चरण-स्पर्श से जहां हमारे अन्दर का अहंकार मिट जाता है वहीं सामने वाला कितना भी बड़ा विरोधी हो, विरोध करना बन्द कर देता है
👤चरण-स्पर्श से हमारी संस्कृति जीवित रहती है और हमारा समाज में सम्मान बढ़ता है । 
😍😍😍 HD💐💐

मैं मुहब्बत हूँ

क्योंकि मैं मुहब्बत हूँ
*** ♡♡♡♡♡♡
मैं साहिल पर लिखी हुई इबारत नहीं, जो लहरों से मिट जाये !

मैं बारिश की बरसती बूँद नहीं, जो बरस के थम जाये !!

मैं कोई ख्वाब नहीं, जिसे देख कर भुला दिया जाये !

मैं हवा का झोंका नहीं, कि आया और गुज़र गया !!

मैं चाँद नहीं, जो रात के बाद ढल गया !

मैं तो वो एहसास हूँ !

जो तुझ में लहू बन कर गर्दिश करे !!

मैं वो रंग हूँ !

जो तेरे दिल पर चढ़ा रहे तो कभी ना उतरे !!

मैं वो गीत हूँ, जो तेरे लबों से कभी जुदा ना होगा !

मैं तो वो परवाना हूँ, जो जलता रहेगा पर उफ़ तक नहीं करेगा !!

ख्वाब, इबारत, हवा की तरह, चार बूँद शमा की तरह !

मेरे मिटने का सवाल ही नहीं !!

क्योंकि मैं मुहब्बत हूँ !!

तुमसे मिलकर

एक ताज़गी मिली, तुम से मिल कर.....
ज़िन्दगी जो बेपरवाह... कट रही थी,
एक ख़वाहिश मिली, तुम से मिल कर.....
एक बेबसी...बेकरारी...जो ज़हन में बस गई थी, उस से निज़ात मिली, तुम से मिल कर.....
रातो की बेकली,जो रूह को परेशां करती थी, रूह को सुकून की सौगात मिली,
तुमसे मिल कर....
इन बेचैनियों की इन्तहा ये थी, की जीना था मुश्किल, मौत थी आसान, ज़ीस्त को बचाया...इस दोज़ख से, तुम से मिल कर....
और ...
क्या कहू....इस से ज्यादा............
मैंने ख़ुद को पाया है....
तुम से मिल कर .....!!!!!!!!!!

जिंदगी

बहुत बेहतरीन कविता है

तू जिंदगी को जी, उसे समझने की कोशिश न कर

सुन्दर सपनो के ताने बाने बुन,उसमे उलझने की कोशिश न कर

चलते वक़्त के साथ तू भी चल, उसमे सिमटने की कोशिश न कर

अपने हाथो को फैला, खुल कर साँस ले, अंदर ही अंदर घुटने
की कोशिश न कर

मन में चल रहे युद्ध को विराम दे, खामख्वाह खुद से लड़ने की
कोशिश न कर

कुछ बाते भगवान् पर छोड़ दे, सब कुछ खुद सुलझाने की
कोशिश न कर

जो मिल गया उसी में खुश रह, जो सकून छीन ले वो पाने की
कोशिश न कर

रास्ते की सुंदरता का लुत्फ़ उठा, मंजिल पर जल्दी पहुचने की
कोशिश न कर....

आदत ङालो

✨आदत ङालो ✨

सुनने कि आदत डालो,
ताने मारने वालों की कमी
नही है.
मुस्कराने की आदत डालो,
रुलाने वालों की कमी
नही है.
उपर उठने की आदत डालो,
टाँग खिचनें वालो की कमी
नही है.
प्रोत्साहित करने की आदत
डालो,
हतोत्साहित करने वालो की
कमी नही है.
गलत का विरोध करने
की आदत डालो,
सत्य का साथ देने वालो की भी कमी नही है.

मै हूँ बस ऐसा ही हूँ

बहुत लोगों की नजरों में
मैं खलता रहता हूँ ....
फिर भी झुकता नहीं हूँ मैं
सदा चलता रहता हूँ ....

बुरा हो या अच्छा,
कुछ कहता नहींसब राम भरोसे है ....
उसकी बंदगी में
अपने नाम सा जलता रहता हूँ ....

भूखा रह लेता हूँ
पर बेईमानी नहीं करता ....
खुद्दारी पे कई दिन
तक पलता रहता हूँ ....

घाव हैं कुछ पुराने
जो कभी भरते ही नहीं है ....
उन जख्मो पर
अश्कों को मलता रहता हूँ ....

चाहे तोड़ दो डाली से
या खुशबू लूट लो मेरी ....
मेरी फितरत है फूल सी
मैं खुशमिजाज हूँ, मैं खिलता रहता हूँ॥