Thursday 28 August 2014

थौडी काबू में रखना अपनी जीत की खुशी को...


थौडी काबू में रखना अपनी जीत की खुशी को...
गर हमारी हट गयी तो मातम पसर जायेगा..
..
एक कदम ही हारे हैं अभी हम तो दुश्मन..
जीत के जश्न मनाने को बाकी उम्र काफी है..
...
तुने पढा नहीं शायद इतिहास के पन्नों को..
बहादुरों की जिंदगी हार जीत नहीं देखा करती...
..
हम फिर लोटेंगे, यही इसी रण में मिलेंगे..
और बता देंगे की जंगल में राज शेरों का ही रहता है...
...
जय वीर तेजाजी...

थौडी काबू में रखना अपनी जीत की खुशी को...
गर हमारी हट गयी तो मातम पसर जायेगा..
..
एक कदम ही हारे हैं अभी हम तो दुश्मन..
जीत के जश्न मनाने को बाकी उम्र काफी है..
...
तुने पढा नहीं शायद इतिहास के पन्नों को..
बहादुरों की जिंदगी हार जीत नहीं देखा करती...
..
हम फिर लोटेंगे, यही इसी रण में मिलेंगे..
और बता देंगे की जंगल में राज शेरों का ही रहता है...
...
जय वीर तेजाजी...

कई जीत बाकी हैं


कई जीत बाकी हैं कई हार बाकी हैं ,
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है ,
यंहा से चले हैं नयी मज़िल के लिए ,
ये एक पन्ना था अभी तो किताब बाकी है l
मुझे कुछ अफ़सोस नहीं के मेरे पास सब कुछ होना चाहिए था ।
मै उस वक़्त भी मुस्कुराता था जब मुझे रोना चाहिए था ।
Hanuman Dukiya



जीत हासिल करनी है तो ,
अपनी काबिलियत बढ़ाओ...
किस्मत की रोटी तो कुत्ते को भी
नसीब हो जाती है....
Hanuman Dukiya

आहिस्ता चल ज़िन्दगी, अभी कई क़र्ज़ चुकाना बाकी है,


आहिस्ता चल ज़िन्दगी, अभी कई क़र्ज़ चुकाना बाकी है,
कुछ दर्द मिटाना बाकी है, कुछ फ़र्ज़ निभाना बाकी है;

रफ्तार में तेरे चलने से कुछ रूठ गए, कुछ छुट गए ;
रूठों को मनाना बाकी है, रोतो को हसाना बाकी है ;

कुछ हसरतें अभी अधूरी है, कुछ काम भी और ज़रूरी है ;
ख्वाइशें जो घुट गयी इस दिल में, उनको दफनाना अभी बाकी है ;

कुछ रिश्ते बनके टूट गए, कुछ जुड़ते जुड़ते छूट गए;
                          उन टूटे-छूटे रिश्तों के ज़ख्मों को मिटाना बाकी है ;

                               तू आगे चल में आता हु, क्या छोड़ तुजे जी पाऊंगा ?
                              इन साँसों पर हक है जिनका , उनको समझाना बाकी है ;

                               आहिस्ता चल जिंदगी , अभी कई क़र्ज़ चुकाना बाकी है।
 Hanuman Dukiya-HD_
ना रुकेंगे , ना थकेंगे , ना हारेंगे , ना निराश होंगे
सिर्फ लड़ेंगे , आगे बढ़ेंगे , और नया इतिहास बनायेंगे

Sunday 3 August 2014

हिम्मत करने वालो की हार नहीं होती लहरों से डर कर नैया पार नहीं होती.

हिम्मत करने वालो की हार नहीं होती लहरों से डर कर नैया पार नहीं होती. 

नन्ही चींटी जब दाना ले कर चलती है चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है

 मन का विश्वास रगों में साहस भरता है चढ़ कर गिरना, गिर कर चढ़ना न अखरता है

आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

 असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो क्या कमी रह गयी,

 देखो और सुधार करो जब तक न सफल हो,

 नींद चैन त्यागो तुम संघर्ष करो मैदान छोड़ मत भागो

तुम कुछ किये बिना ही जय जयकार नहीं होती

 हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती. हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती.